भोपाल मास्टर प्लान-2031 का ड्राफ्ट जारी होने से पहले राजनीतिक विवाद की स्थिति बन गई है। अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री आरिफ अकील मास्टर प्लान पर अपनी राय बनाने से पहले अपने भरोसेमंद इंजीनियरों से चर्चा करना चाहते हैं, जबकि विधायक आरिफ मसूद का कहना है कि आउटर रिंग रोड की प्लानिंग में सुधार की जरूरत है। इसके अलावा कोलार और भदभदा रोड पर लैंड यूज को लेकर विवाद को समाप्त किया जाना चाहिए। टाउन एंड कंट्री प्लानिंग के अफसर सोमवार को सुबह मंत्री अकील के निवास पर मास्टर प्लान पर प्रेजेंटेशन देंगे। अकील ने अपने भरोसेमंद करीब 20 इंजीनियरों और अन्य प्रोफेशनल्स को बुलाया है। अकील का कहना है कि इसी फील्ड में काम कर रहे लोगों से बात करके वे प्लान पर अपनी राय कायम करेंगे। ये इंजीनियर यदि कोई बदलाव सुझाएंगे तो वे बदलाव की बात करेंगे। फिलहाल प्लान को लेकर उनकी अपनी कोई राय नहीं है।
मैं इंजीनियरों से समझने के बाद प्लान पर अपनी राय बनाऊंगा : अकील