पसमांदा मुस्लिम समाज का राष्ट्रीय अधिवेशन (आँल इण्डिया मंसूरी समाज के तत्वावधान में)दिनांक 14/12/2019 को सुबह 10:00 बजे से रविन्द्रालय चारबाग लखनऊ मे आयोजित किया जाये गा जिसमें पसमांदा(पिछडे)मुसलमानों के मूलभूत समस्याओं और उनके पिछडेपन को दूर करने जैसे उपायौं पर पसमांदा विचारधारा से प्रेरित बुद्धिजीवी.सामाजिक नेता .कार्यकर्ता अपने विचार अधिवेशन के माध्यम से आप के समक्ष प्रस्तुत करेंगें । इस अथिवेशन में देश भर से उत्तर प्रदेश सहित विभिन्न प्रदेशों बिहार. मध्यप्रदेश. राजस्थान. उतराखंड. छत्तीसगढ़. महाराष्ट्र. हिमाचल प्रदेश. गुजरात. बंगाल. झारखंड. उडीसा. आंध्रप्रदेश.तिलंगाना.दिल्ली. हरियाणा. कर्नाटक. चिन्नई आदि से राष्ट्रीय पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे। अधिवेशन में मुख्य रूप से हजरत मौलाना ईसा मंसूरी साहब(चेयरमैन वर्ल्ड इस
लामिक फोरम लंदन)शिरकत करेंगे।अधिवेशन की अध्यक्षता संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मान्नीय अनीस मंसूरी पूर्व राज्यमंत्री उ.प्रदेश सरकार करेंगे।आप सभी पसमांदा संगठन से वाबस्ता हजरात से शिरकत की अपील है। । कार्यकर्म संयोजक.
शकील अहमद मंसूरी
हैदराबाद तिलंगाना
निवेदक
इलियास मंसूरी
कार्यालय सचिव
पसमांदा मुस्लिम समाज
116-बेल्दारी लेन निकट लोकभवन गेट नंबर 09 लालबाग लखनऊ
फोन 0522-4021000
9648031896
7239091896
पसमांदा मुस्लिम समाज का राष्ट्रीय अधिवेशन